Asees Kaur - Ashq Na Ho - Asees Kaur Version текст песни

Текст песни Ashq Na Ho - Asees Kaur Version - Asees Kaur



ओ, यूँ ना लमहा-लमहा मेरी याद में
हो के तनहा-तनहा मेरे बाद में, नैना अश्क ना हो
माना कल से होंगे हम दूर
नैना अश्क ना हो, नैना अश्क ना हो
मैं ना लौटूँ आने वाले साल जो
मेरी वरदी बोले मेरा हाल तो
नैना अश्क ना हो, ये समझना मैं हूँ मजबूर
नैना अश्क ना हो, नैना अश्क ना हो
बीते हुए लमहों के तारे गिनूँगी मैं
के तुझे ख़ाबों में तेरे मिलूँगी मैं
जब कभी हलकी-हलकी बरखा आए
जब कभी दिल यूँ ही भर सा जाए
जब कभी हलकी-हलकी बरखा आए
उस पल झोंका एक बन के आऊँगी मैं
उस पल ज़ुल्फ़ें, पलकें, दामन छू जाऊँगी मैं
ओ, तेरी चूड़ी नग़में गाए जो मेरे
तेरी पलकों पे हों साए जो मेरे
नैना अश्क ना हो, आँसू करते हमें कमज़ोर
नैना अश्क ना हो, नैना अश्क ना हो



Авторы: Pritam Chakraborty, Irshad Kamil


Asees Kaur - The Asees Kaur Collection
Альбом The Asees Kaur Collection
дата релиза
09-05-2019




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.