Текст песни Tum Mile Pyar Se - Kishore Kumar , Asha Bhosle
तुम मिले प्यार से
मुझे जीना गँवारा हुआ
तुम हुए जो मेरे
मेरा सब कुछ तुम्हारा हुआ
तुम मिले प्यार से
मुझे जीना गँवारा हुआ
तुम हुए जो मेरे
मेरा सब कुछ तुम्हारा हुआ
ज़िन्दगी जोड़ दी, मैंने तेरी ज़िन्दगी से
ज़िन्दगी जोड़ दी, मैंने तेरी ज़िन्दगी से
हम छुपाते रहे, था प्यार हमको तुझी से
जीवन सँवारा, तूने हमारा
तूने हमारा, हो जीवन सँवारा
दुनिया से प्यारा, तू हमें
तुम मिले प्यार से
मुझे जीना गँवारा हुआ
तुम हुए जो मेरे
मेरा सब कुछ तुम्हारा हुआ
तेरे साथी हैं हम, हर बात में साथ देंगे
तेरे साथी हैं हम, हर बात में साथ देंगे
ये किनारें है क्या, तूफाँ में संग-संग चलेंगे
ये जग सारा, तुझपे वारा
तुझपे वारा, ये जग सारा
प्यार से प्यारा, तू हमें
तुम मिले प्यार से
मुझे जीना गँवारा हुआ
तुम हुए जो मेरे
मेरा सब कुछ तुम्हारा हुआ

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.