Asha Bhosle feat. Kishore Kumar - Aap Yahan Aaye Kis Liye текст песни

Текст песни Aap Yahan Aaye Kis Liye - Kishore Kumar , Asha Bhosle



हेलो, आप यहाँ आए किसलिए,
आपने बुलाया इसलिए
आए हैं तो काम भी बताइए, हा हा
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
आप यहाँ आए किसलिए,
अजी आपने बुलाया इसलिए
आए हैं तो काम भी बताइए, ना ना
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
मुस्कुराने की ना कोई बात है
अजी देखिए तो क्या हसीन रात है
ओहो काम तो बताइए बताइए, ना ना ना
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
आप यहाँ आए किसलिए
तेरे बिना हे, हा, नींद नही आती है, रियली
याद तेरी आकर, आहा, रोज़ तड़पाती है, सचमुच
अपना बना लो, हाथ ज़रा थाम लो, वाह वाह वाह
बार बार पुछो ना, क्या दिल से भी काम लो
काम तो बताओ, काम सीधा साधा है, बोलो बोलो
अजी लेना एक वादा है, क्या
आजा आजा शादी का इरादा है, क्या, क्या
शादी का इरादा है, शादी का इरादा है
शादी और तुमसे, शादी का इरादा है
नो नो नो, शादी ना बाबा ना
मगर क्यों, शादी तो बर्बादी है
क्या कहती हो, छिन जाती आज़ादी है
बाइ बाइ, सुनो तो, मोना सुनो तो, टाटा
आप यहाँ आए किसलिए,
आपने बुलाया इसलिए
आए हैं तो काम भी बताइए, हा हा
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
हे, आप यहाँ आए किसलिए,
अरे आपने बुलाया इसलिए
आए हैं तो काम भी बताइए, हा हा
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
आप यहाँ आए किसलिए,
आपने बुलाया इसलिए, अच्छा
आए हैं तो काम भी बताइए
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
मुस्कुराने की ना कोई बात है
अजी देखिए तो क्या हसीन रात है, ओह
काम तो बताइए बताइए, हा हा हा
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
आप यहाँ आए किसलिए
मैने कहा काम तो बताइए, काम, हा
काम सीधा सदा है, लेना एक वादा है, अच्छा
प्यार तो निभाओगे, निभाऊँगा ह्म
भूल तो ना जाओगे, ना भूलूंगा
डोली लेके आओगे, आऊंगा,
शादी भी रचाओगे, रचाऊँगा
सिनिमा दिखाओगे, दिखाऊंगा,
खाना भी पकाओगे, पकाऊँगा
बच्चे भी खिलाओगे, खिलाऊँगा
रोज़ ना सताओगे, कभी नही
फिर तो हम तुम्हारे हैं, वेरी गुड
तेरे ही सहारे हैं, जॉली गुड
दिल भी तुम्हारा है, क्या कहने
हम भी तुम्हारे है, वाह वाह वाह वाह वाह
हम भी तुम्हारे है, वाह वाह वाह
हम भी तुम्हारे है
आप यहाँ आए किसलिए,
आपने बुलाया इसलिए
आए हैं तो काम भी बताइए
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए
पहले ज़रा आप मुस्कुराईए



Авторы: JAIKSHAN SHANKAR, SHANKAR JAIKISHAN, NEERAJ


Asha Bhosle feat. Kishore Kumar - The Golden Collection: Asha Bhonsle & Kishore Kumar: Duets (disc 1)




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.