Текст песни Woh Lamhe Woh Baate - Atif Aslam
वो लम्हें वो बातें, कोई न जाने
थी कैसी रातें, हो बरसातें
वो भीगी-भीगी यादें
वो भीगी-भीगी यादें
न मैं जानूँ, न तू जाने
कैसा है ये मौसम
कोई न जाने
कहीं से यह ख़िज़ाँ आई
ग़मों की धूँप संग लाई
खफ़ा हो गए हम
जुदा हो गए हम
वो लम्हें वो बातें, कोई न जाने
थी कैसी रातें, हो बरसातें
वो भीगी-भीगी यादें
वो भीगी-भीगी यादें
सागर की गहराई से
गहरा है अपना प्यार
सहराओं की इन हवाओं में
कैसे आएगी बहार
कहाँ से ये हवा आई
घटायें काली क्यूँ छाई
खफ़ा हो गए हम
जुदा हो गए हम
वो लम्हें वो बातें, कोई न जाने
थी कैसी रातें, हो बरसातें
वो भीगी-भीगी यादें
वो भीगी-भीगी यादें

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.