Текст песни Saagar Jaisi Aankhonwali - Saagar / Soundtrack Version - Kishore Kumar feat. R. D. Burman
हो, चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या
चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या
अरे तू क्या जाने तेरी खातिर
कितना है बेताब ये दिल
तू क्या जाने देख रहा है
कैसे-कैसे ख्वाब ये दिल
दिल कहता है, तू है यहाँ तो
जाता लम्हा थम जाए
वक़्त का दरिया बहते-बहते
इस मंज़र में जम जाए
तूने दीवाना दिल को बनाया
इस दिल पर इल्ज़ाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या
हो, आज मैं तुझसे दूर सही
और तू मुझसे अन्जान सही
तेरा साथ नहीं पाऊं तो
खैर तेरा अरमान सही
ला ला ला ला, ला ला ला, ला ला
ला ला ला ला, ला ला ला, ला ला
ला ला ला ला, ला ला ला, ला ला
ला, ला ला ला ला
हों, ये अरमान हैं शोर नहीं हो
खामोशी के मेलें हों
इस दुनिया में कोई नहीं हो
हम दोनो ही अकेले हों
तेरे सपने देख रहा हूँ
और मेरा अब काम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या
चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा, नाम है क्या
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.