Текст песни Aaj Madhosh Hua Jaye Re - Lata Mangeshkar , Kishore Kumar
आज मदहोश हुआ जाए रे
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
ओ री कली, सजा तू डोली
ओ री लहर, पहना तू पायल
ओ री नदी, दिखा तू दर्पन
ओ री किरण, उड़ा तू आँचल
इक जोगन है बनी आज दुल्हन हो ओ
आओ उड़ जाएं कहीं बनके पवन हो ओ
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
शरारत करने को ललचाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
ऐ, यहाँ हमें ज़माना देखे
तो?
आओ चलो कहीं छुप जाएं
अच्छा!
यहाँ हमें ज़माना देखे
आओ चलो कहीं छुप जाएं
भीगा-भीगा नशीला दिन है
कैसे कहो प्यासे रह पाए
तू मेरी मैं हूँ तेरा तेरी क़सम हो ओ
मैं तेरी तू है मेरा मेरी क़सम हो ओ
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
शरारत करने को ललचाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
रोम-रोम बहे सुर धारा
अँग-अँग बजे शहनाई
रोम-रोम बहे सुर धारा
अँग-अँग बजे शहनाई
जीवन सारा मिला एक पल में
जाने कैसी घड़ी ये आई
छू लिया आज मैंने सारा गगन हो ओ
नाचे मन आज मोरा झूम छनन हो ओ
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
शरारत करने को ललचाए रे
मेरा मन, मेरा मन, मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराए रे
मेरा मन
मेरा मन
मेरा मन
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.