Текст песни Tera Saath Hai Kitna Pyara - Kishore Kumar , Sapna
तेरा साथ है कितना प्यारा
तेरा साथ है कितना प्यारा
कम लगता है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
मैंने...
मैंने तन मन तुझ पर वारा
प्यास बुझे न करके नज़ारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हो तेरा साथ है कितना प्यारा
जितनी तुझमें है अदा
उतनी ही वफ़ा
उतनी ही वफ़ा
जितना जहां में प्यार है
तुझसे मुझे मिला
तुझसे मुझे मिला
बढ़ती जाए, ये बेताबी
बढ़ती जाए ये बेताबी
जितना करू नज़ारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हो तेरा साथ है इतना प्यारा
प्यार के एक एक पल पे हैं
सौ जीवन कुर्बान
सौ जीवन कुर्बान
प्यार कभी मरता नहीं
मरते हैं इंसान
मरते हैं इंसान
नाम उसी का
जीवन है जो
नाम उसी का
जीवन है जो
तेरे साथ गुज़ारा
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
हो तेरा साथ है कितना प्यारा
कम लगता है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
मैंने तन मन तुझ पर वारा
प्यास बुझे न करके नज़ारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा
दुनिया में दुबारा
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.