Текст песни Jeeye To Jeeye Kaise (From "Saajan") - Kumar Sanu , S. P. Balasubrahmanyam , Anuradha Paudwal
जिएं तो जिएं कैसे है बिन आपके
जिएं तो जिएं कैसे है बिन आपके
लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके
जिएं तो जिएं कैसे है बिन आपके
जिएं तो जिएं कैसे है बिन आपके
कैसे कहूँ बिना तेरे
ज़िन्दगी ये क्या होगी
कैसे कहूँ बिना तेरे
ज़िन्दगी ये क्या होगी
जैसे कोई सजा कोई बड्ड-दुआ होगी
जैसे कोई सजा कोई बड्ड-दुआ होगी
मैंने किया है ये फैसला
जीना नहीं है तेरे बिना
जियें तो जियें कैसे बिन आपके
जियें तो जियें कैसे है बिन आपके
मुझे कोई दे दे ज़हेर
हँसके मैं पी लूँगी
मुझे कोई दे दे ज़हेर
हँसके मैं पी लूँगी
हर दर्द सह लूँगी
हर हाल में जी लुंगी
हर दर्द सह लूँगी
हर हाल में जी लुंगी
दर्द-इ-जुड़ाई सः न सकूँगी
तेरे बिना मैं रह न सकूँगी
जियें तो जियें कैसे बिन आपके
जियें तो जियें कैसे बिन आपके
देखके वोह मुझे तेरा पलकें झुका देने
देखके वोह मुझे तेरा पलकें झुका देने
याद बहुत आये तेरा मुस्करा देना
याद बहुत आये तेरा मुस्करा देना
कैसे भुलायुनवो साड़ी बातें
वो मीठी रातें वो मुलाकातें
जियें तो जियें कैसे बिन आपके
जिएं तो जिएं कैसे है बिन आपके
लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके
जियें तो जियें कैसे बिन आपके
जियें तो जियें कैसे बिन आपके
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.