Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Sunona Sunona (From "Karobaar") текст песни

Текст песни Sunona Sunona (From "Karobaar") - Kumar Sanu , Alka Yagnik




पहले दिन जो मिलने तुम थे आये
तुम थे कितने शरमाये शरमाये
तुम भी तोह थे डरे डरे घबराये
जो कहना था वह कह पाये
सुनो सुनो सुनो कहो
कहो ना कहो
यह कहना था बाहों में आऊं
अब्ब झूठी बाते बनाओ
पहले दिन जो मिलने तुम थे आये
तुम थे कितने शरमाये शरमाये
तुम भी तोह थे डरे डरे घबराये
जो कहना था वह कह पाये
सुनो सुनो सुनो कहो
कहो ना कहो
यह कहना था बाहों में आऊं
अब्ब झूठी बाते बनाओ
जो पहले पहल तुम मिले थे
हमें तुमसे कुछ पूछना था
जो पहले पहल तुम मिले थे
हमें तुमसे कुछ पूछना था
सवाल ऐसा क्या था सुने तोह
के जो दिल में ही रह गया था
के जो दिल में ही रह गया था
सुनो सुनो सुनो
कहो ना कहो ना कहो
सदा क्या हमारे रहोगे
पता था यही तुम कहोगे
पहले दिन जो मिलने तुम थे आये
तुम थे कितने शरमाये शरमाये
तुम भी तोह थे डरे डरे घबराये
जो कहना था वह कह पाये
हे सुनो सुनो सुनो
कहो ना कहो ना कहो
यह कहना था बाहों में आऊं
अब्ब झूठी बाते बनाओ
बहुत याद आती है हमको
वह पहली मुलाकात अपनी
बहुत याद आती है हमको
वह पहली मुलाकात अपनी
हमारी तरह तुम भी चुप थे
कह पाये तुम बात अपनी
कह पाये तुम बात अपनी
सुनो सुनो सुनो
कहो ना कहो ना कहो
तुम्हे हमसे है प्यार कितना
समुन्दर में पानी है जितना
पहले दिन जो मिलने तुम थे आये
तुम थे कितने शरमाये शरमाये
अरे तुम भी तोह थे डरे डरे घबराये
जो कहना था वह कह पाये
सुनो सुनो सुनो
कहो ना कहो ना कहो
यह कहना था बाहों में आऊं
अब्ब झूठी बाते बनाओ.



Авторы: JAVED AKHTAR


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}