Текст песни Tere Bina Dil Lagta Nahi - Lakhwinder Wadali , Anmoll Mallik
तेरे
बिना
हम
जीते
नहीं
तेरे
बिना
दिल
लगता
नहीं
तेरे
बिना
दिल
लगता
नहीं
तेरे
बिना
हम
जीते
नहीं
तेरी
हर
ख़्वाहिश
को
आयत
माना
हैं
पर
यादें
तेरी,
मेरी
अमानत
हैं
पर
यादें
तेरी,
मेरी
अमानत
हैं
तेरे
बिना
हम
जीते
नहीं
तेरे
बिना
दिल
लगता
नहीं
तेरे
बिना
दिल
लगता
नहीं
तेरे
बिना
हम
जीते
नहीं
कागज़
दिलों
का
बस
ये
ही
मिज़ाज़
रंजिशें,
इल्तज़ा
में
डूबे
तन्हा
रुक
कर
एक
पल
मैं
साँस
तो
लूँ
ये
हवा
क्यूँ
लाई
तेरी
खुशबू?
कैसी
खनिश
है
ये,
कैसा
ये
दर्द
है?
जो
मेरी
नींदों
से
कर
गया
सौदा
ग़म
का
तोहफ़ा
मिलना
ही
था,
तोड़ा
मैंने
वादा
तेरे
बिना
हम
जीते
नहीं
मुस्कान
तेरी,
मेरी
है
दुआ
तुझसे
मिली
एक
नई
दुनिया
मिट
गई
सारी
ये
खुशियाँ
थामा
था
बस
हाथों
ने
दुआ
यादों
की
तज़्बी
बातें
अधूरी
लंबा
सफ़र
और
तुझसे
ही
दूरी
लंबा
सफ़र
और
तुझसे
ही
दूरी
तेरे
बिना
हम
जीते
नहीं
तेरे
बिना
दिल
लगता
नहीं
तेरे
बिना
दिल
लगता
नहीं
तेरे
बिना
दिल
लगता
नहीं
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.