Текст песни Aaja Piya Tohe Pyar Doon (From "Baharon Ke Sapne") - Lata Mangeshkar , R.D. Burman
आजा पिया
तोहे प्यार दूँ
गोरी बय्याँ तोपे वार दूँ
किसलिए तू इतना उदास
सूखे सूखे होंठ अखियों में प्यास
किसलिए, किसलिए
हो आजा पिया
तोहे प्यार दूँ
हो गोरी बय्याँ तोपे वार दूँ
किसलिए तू इतना उदास
सूखे सूखे होंठ अखियों में प्यास
किसलिए, किसलिए
हो आजा पिया
तोहे प्यार दूँ
हो गोरी बय्याँ तोपे वार दूँ
जल चुके हैं बदन कई
पिया इसी रात में
थके हुए इन हाथों को
दे दे मेरे हाथ में
हो सुख मेरा ले ले
मैं दुःख तेरे ले लूं
सुख मेरा ले ले
मैं दुःख तेरे ले लूं
मैं भी जीयूं तू भी जिए
हो आजा पिया
तोहे प्यार दूँ
हो गोरी बय्याँ तोपे वार दूँ
होने दे रे जो ये जुल्मी है
पथ तेरे गाँव के
पलकों से चुन डालूँगी मैं
कांटे तेरे पाँव के
हो लट बिखराए चुनरियाँ बिछाए
लट बिखराए चुनरियाँ बिछाए
बैठी हूँ मैं तेरे लिए
हो आजा पिया
तोहे प्यार दूँ
हो गोरी बय्याँ तोपे वार दूँ
किसलिए तू इतना उदास
सूखे सूखे होंठ अखियों में प्यास
किसलिए, किसलिए
हो आजा पिया
तोहे प्यार दूँ
हो गोरी बय्याँ
अपनी तो, जब अखियों से
बह चलें धार के
खिल पड़ी वही एक हसीं
पिया तेरे प्यार के
हो मैं जो नहीं हारी
सजन ज़रा सोचो
मैं जो नहीं हारी
सजन ज़रा सोचो
किसलिए, किसलिए
आजा पिया
तोहे प्यार दूँ
हो गोरी बय्याँ तोपे वार दूँ
किसलिए तू इतना उदास
सूखे सूखे होंठ अखियों में प्यास
किसलिए, किसलिए
हो आजा पिया
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.