Lata Mangeshkar feat. Amit Kumar & R. D. Burman - Maang Loonga Main Tujhe - From "Romance" текст песни

Текст песни Maang Loonga Main Tujhe - From "Romance" - Lata Mangeshkar , R. D. Burman , Amit Kumar




माँग लूँगा मैं तुझे तक़दीर से
अरे जी नहीं भरता तेरी तस्वीर से
माँग लूँगा मैं तुझे तक़दीर से
अरे जी नहीं भरता तेरी तस्वीर से
माँग लूँगी मैं तुझे तक़दीर से
जी नहीं भरता तेरी तहरीर से
यूँ धड़कता है कई रातों से दिल
बस गया समझो मेरे हाथों से दिल
क्या भरे ख़त की मुलाक़ातों से दिल
कैसे बहकाऊँ तेरी बातों से दिल
क्या कहूँ मैं इस दिल-ए-बेपीर से
अरे जी नहीं भरता तेरी तस्वीर से
माँग लूँगी मैं तुझे तक़दीर से
जी नहीं भरता तेरी तहरीर से
हर सितम मंज़ूर है वैसे मुझे
नाम भूलेगा तेरा कैसे मुझे
याद आती है तेरी ऐसे मुझे
तूने इतनी दूर से जैसे मुझे
बाँध रखा है किसी जंज़ीर से
जी नहीं भरता तेरी तहरीर से
माँग लूँगा मैं तुझे तक़दीर से
अरे जी नहीं भरता तेरी तस्वीर से
तेरे-मेरे शहर की ये दूरियाँ
हमने शामो-सहर की ये दूरियाँ
है क़यामत क़हर की ये दूरियाँ
हाए आठों पहर की ये दूरियाँ
कब मिलेंगे हम किसी तदबीर से
जी नहीं भरता तेरी तहरीर से
माँग लूँगा मैं तुझे तक़दीर से
अरे जी नहीं भरता तेरी तस्वीर से



Авторы: R. D. Burman



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}