Lata Mangeshkar - Rajnigandha Phool Tumhare текст песни

Текст песни Rajnigandha Phool Tumhare - Lata Mangeshkar



हाँ, यूँ ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में
हाँ, यूँ ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में
अधिकार ये जब से साजन का हर धड़कन पर माना मैंने
अधिकार ये जब से साजन का हर धड़कन पर माना मैंने
मैं जब से उनके साथ बंधी, ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख है बंधन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में
हाँ, यूँ ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में
हर पल मेरी इन आँखों में बस रहते हैं सपने उनके
हर पल मेरी इन आँखों में बस रहते हैं सपने उनके
मन कहता है मैं रंगों की एक प्यारी भरी बदली बन के
बरसूँ उनके आँगन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे महके यूँ ही जीवन में
हाँ, यूँ ही महके प्रीत पिया की मेरे अनुरागी मन में



Авторы: Salil Choudhury, Yogesh


Lata Mangeshkar - Rajnigandha (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Rajnigandha (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
01-12-1973




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.