Meghna Mishra - Meri Pyaari Ammi текст песни

Текст песни Meri Pyaari Ammi - Meghna Mishra



थोड़ी सी cute है, थोड़ी सी करारी भी
थोड़ी सी cool है, थोड़ी सी पुरानी भी
जैसे गरमी में ठंडा सा शरबत खट्टा-मीठा सा
जैसे सर्दी में चाहत का कोई कंबल मोटा सा
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मुश्किल में होती हूँ, अम्मी मेरी रोती है
खुशी में भी मेरी वो दुपट्टा भिगोती है
एक-एक आँसू में दुआएँ पिरोती है
कोई बताए, क्या हर अम्मी ऐसी होती है?
थोड़ी सी सयानी है, थोड़ी सी emotional
अम्मी जो हँस दे तो टल जाए हर मुश्किल
जैसे क़िस्मत की चाबी है वो, जो खोले हर ताला
मैंने अपने सपनों का हर बक्सा उनको दे डाला
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
अम्मी के हाथों में जाने कैसी बरकत है
दाल-खिचड़ी में भी दावतों की लज़्ज़त है
चेहरे पे फ़िक्रों की लक़ीरें हैं देखो
फिर भी अम्मी मेरी दुनिया में सबसे खूबसूरत है
थोड़ी सी मोम है, थोड़ी सी वो सख़्त भी
अम्मी की गोद में थम जाता है वक्त भी
जैसे उनके सीने में टिक, टिक, टिक मेरी धड़कन है
मुझे उनके सीने से लग के मिल जाती जन्नत है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
मेरी प्यारी अम्मी जो है
अम्मी जो है
अम्मी-अम्मी जो है
अम्मी-अम्मी जो है
अम्मी-अम्मी जो है



Авторы: Amit Trivedi, Kausar Munir


Meghna Mishra - Secret Superstar (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Secret Superstar (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
18-10-2017



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.