Mukesh - Mujhko Yaaron Maaf Karna текст песни

Текст песни Mujhko Yaaron Maaf Karna - Mukesh



ज़ाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर
या वो जगह बता दे जहाँ पर खुदा ना हो
मुझ को यारों मांफ करना, मैं नशे में हूँ
मुझ को यारों मांफ करना, मैं नशे में हूँ
अब तो मुमकिन है बहकना, मैं नशे में हूँ
मुझ को यारों मांफ करना, मैं नशे में हूँ
कल की यादें मिट रही हैं, दर्द भी है कम
अब ज़रा आराम से आ, जा रहा है दम
अरे आ, जा रहा है दम
कम है अब दिल का तड़पना, मैं नशे में हूँ
अब तो मुमकिन है बहकना, मैं नशे में हूँ
मुझ को यारों मांफ करना, मैं नशे में हूँ
ढल चूकी है रात कब की, उठ गई महफ़िल
मैं कहाँ जाऊँ नहीं कोई मेरी मंज़िल
नहीं कोई मेरी मंज़िल
दो कदम मुश्किल है चलना, मैं नशे में हूँ
मुझ को यारों मांफ करना, मैं नशे में हूँ
है ज़रा सी बात और छलके हैं कुछ प्याले
वर्ना जाने क्या कहेंगे ये जहांवाले
कहेंगे ये जहांवाले
तुम बस इतना याद रखना, मैं नशे में हूँ
अब तो मुमकिन है बहकना, मैं नशे में हूँ
मुझ को यारों मांफ करना, मैं नशे में हूँ



Авторы: SHAILENDRA, JAIKISHAN, SHANKAR SHANKAR


Mukesh - Main Nashe Men Hoon (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Main Nashe Men Hoon (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
31-12-1958




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.