Pritam feat. KK - Dil Ibaadat (From "Tum Mile") текст песни

Текст песни Dil Ibaadat (From "Tum Mile") - KK , Pritam




दिल इबादत कर रहा है धड़कनें मेरी सुन
तुझको मैं कर लू हासिल लगी है यही धुन
ज़िंदगी की शाक से लून कुछ हसीन पल मैं चुन
तुझ को मैं कर लू हासिल लगी है यही धुन
दिल इबादत कर रहा है धड़कनें मेरी सुन
तुझ को मैं कर लू हासिल लगी है यही धुन
ज़िंदगी की शाक से लू कुछ हसीन पल मैं चुन
तुझ को मैं कर लू हासिल लगी है यही धुन
जो भी जीतने पल जियुं उन्हे तेरे संग जियुं
जो भी कल हो अब मेरा उससे तेरे संग जियुं
जो भी साँसें मैं भरूं उन्हे तेरे संग भरूं
चाहे जो हो रास्ता उसे तेरे संग चलूं
दिल इबादत कर रहा है धड़कनें मेरी सुन
तुझ को मैं कर लू हासिल लगी है यही धुन
मुझको दे तू मिट जाने अब खुद से दिल मिल जाने
क्यूँ है यह इतना फासला
लम्हे ये फिर ना आने इनको तू ना दे जाने
तू मुझपे खुदको दे लूटा
तुझे तुझ से तोड़ लू कहीं खुद से जोड़ लू
मेरे जिस्मो जां में तेरी खुशबू ओढ़ लू
जो भी साँसें मैं भरूं उन्हे तेरे संग भरूं
चाहे जो हो रास्ता उससे तेरे संग चलूं
दिल इबादत कर रहा है धड़कनें मेरी सुन
तुझ को मैं कर लू हासिल लगी है यही धुन
बहाओं में दे बस जाने सीने में दे चुप जाने
तुझ बिन मैं जाऊ तो कहाँ
तुझ से है मुझको पाने यादों के वो नज़राने
इक जिनपे हक हो बस मेरा
तेरी यादों में रहूं तेरे ख्वाबों में जागूं
मुझे ढूंढें जब कोई तेरी आँखों में मिलूं
जो भी साँसें मैं भरूं उन्हे तेरे संग भरूं
चाहे जो हो रास्ता उससे तेरे संग चलूं
दिल इबादत कर रहा है धड़कनें मेरी सुन
तुझ को मैं कर लू हासिल लगी है यही धुन



Авторы: QUADRI SAYEED, CHAKRABORTY PRITAAM



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.