Sanam - Ek Pyar Ka Nagma Hai текст песни

Текст песни Ek Pyar Ka Nagma Hai - Sanam




इक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
इक प्यार का नगमा है
कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
इक उम्र चुरानी है
ज़िंदगी और, कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
इक प्यार का नगमा है
तू धार है नदिया की
मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है
मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है
आशाओं का पानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
इक प्यार का नगमा है
तूफां को आना है
कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रह जाती
रह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
इक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
तेरी मेरी कहानी है
तेरी मेरी कहानी है



Авторы: ANAND SANTOSH, SANAM



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.