Shailendra Singh - Main Shair To Nahin (From "Bobby") текст песни

Текст песни Main Shair To Nahin (From "Bobby") - Shailendra Singh




मैं शायर तो नहीं...
मैं शायर तो नहीं, मगर, हसीं
जब से देखा मैंने तुझको, मुझको शायरी गई
मैं शायर तो नहीं, मगर, हसीं
जब से देखा मैंने तुझको, मुझको शायरी गई
मैं आशिक़ तो नहीं, मगर, हसीं
जब से देखा मैंने तुझको, मुझको आशिक़ी गई
मैं शायर तो नहीं...
प्यार का नाम मैंने सुना था, मगर
प्यार क्या है, ये मुझको को नहीं थी ख़बर
प्यार का नाम मैंने सुना था, मगर
प्यार क्या है, ये मुझको को नहीं थी ख़बर
मैं तो उलझा रहा उलझनों की तरह
दोस्तों में रहा दुश्मनों की तरह
मैं दुश्मन तो नहीं...
मैं दुश्मन तो नहीं, मगर, हसीं
जब से देखा मैंने तुझको, मुझको दोस्ती गई
मैं शायर तो नहीं...
सोचता हूँ, अगर मैं दुआ माँगता
हाथ अपने उठा कर मैं क्या माँगता?
सोचता हूँ, अगर मैं दुआ माँगता
हाथ अपने उठा कर मैं क्या माँगता?
जब से तुझसे मोहब्बत मैं करने लगा
तब से जैसे इबादत मैं करने लगा
मैं क़ाफ़िर तो नहीं...
मैं क़ाफ़िर तो नहीं, मगर, हसीं
जब से देखा मैंने तुझको, मुझको को बंदगी गई
मैं शायर तो नहीं, मगर, हसीं
जब से देखा मैंने तुझको, मुझको शायरी गई
मैं शायर तो नहीं...




Shailendra Singh - Bobby (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Bobby (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
01-12-1973



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}