Alka Yagnik feat. Sonu Nigam - Tera Pallu Sarka Jaaye Re текст песни

Текст песни Tera Pallu Sarka Jaaye Re - Alka Yagnik , Sonu Nigam




तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
ओ, तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
ओ, साजन, ओ, साजन
अभी हुई हूँ राज़ी, पहले शादी हो जाए
ओ, तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
हो, तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
ओ, साजन, ओ, साजन
अभी हुई हूँ राज़ी, पहले शादी हो जाए
ओ, तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
पूछ ले अपने दिल से, क्यूँ है ये बेचैन
क्यूँ साजन के सपने देखे तेरे नैन
पूछ ले अपने दिल से, क्यूँ है ये बेचैन
क्यूँ साजन के सपने देखे तेरे नैन
साजन, साजन, ओ, साजन
ये सब हैं तेरे कारण
डोली ले कर आजा, बजा दे बैंड-बाजा
अब तू देर ना कर, राजा, जल्दी आजा
अरे, तेरी अगर है यही तमन्ना तो फिर हो जाए
तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
ओ, तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
ओ, साजन, ओ, साजन
अभी हुई हूँ राज़ी, पहले शादी हो जाए
तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
बाँके सजना, तुम हमको सताया ना करो, ना करो
यूँ ना शोर मचाया करो
बाँके सजना, तुम हमको सताया ना करो, ना करो
यूँ ना शोर मचाया करो
बेताबी में अक्सर ऐसा होता है
प्यार में दूरी सहना मुश्किल होता है
अरे, बेताबी में अक्सर ऐसा होता है
प्यार में दूरी सहना मुश्किल होता है
जानम, जानम, ओ, जानम
माना, प्यार का है मौसम
मगर, यार, सँभल तू, मेरी मजबूरी समझ तू
निभानी रस्में होंगी तो पूरी क़स्में होंगी
अरे, क़सम है, रस्म निभाएँगे तो फिर हो जाए
तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
ओ, तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
ओ, साजन, ओ, साजन
अभी हुई हूँ राज़ी, पहले शादी हो जाए
तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए
ओ, तेरा पल्लू सरका जाए रे, बस तो फिर हो जाए



Авторы: Himesh Vipin Reshammiya, Sudhakar Sharma


Alka Yagnik feat. Sonu Nigam - Dulhan Hum Le Jayenge (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Dulhan Hum Le Jayenge (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
15-01-2000



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}