Sonu Nigam - Jaane Nahin Denge Tujhe текст песни

Текст песни Jaane Nahin Denge Tujhe - Sonu Nigam



जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
चाहे तुझको रब बुला ले
हम ना रब से डरनेवाले
राहों में डटके खड़े हैं हम
यारों से नज़रे चुरा ले
चाहे जितना दम लगा ले
जाने ना तुझको ऐसे देंगे हम
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
कदम का ये सफ़र है
उम्र छोटी सी डगर है
इक कदम मे लड़खडाया क्यों
सुन ले यारों की ये बातें
बीतेंगी सब ग़म की रातें
यारों से रूठा है साले क्यों
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
माँ ने खत में क्या लिखा था
जिये तू जुग जुग ये कहा था
पल भी जी ना पाया तू
यारों से नज़रे मिला ले
बार तू मुस्कुरा दे
उठ जा साले यूँ सताता है क्यों
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं




Sonu Nigam - Sonu Nigam
Альбом Sonu Nigam
дата релиза
16-04-2019




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.