Udit Narayan & Kavita Krishnamurthy - Sunta Hai Mera Khuda (From "Pukar") текст песни

Текст песни Sunta Hai Mera Khuda (From "Pukar") - Kavita Krishnamurthy , Udit Narayan



सुनता है मेरा खुदा
दिल-ओ-जान से चाहूँ
तुझको, यारा, दिलरुबा
सुनता है मेरा खुदा
दिल-ओ-जान से चाहूँ
तुझको, यारा, दिलरुबा
के ज़िन्दगी तेरे लिए, तेरे लिए
और तू मेरे लिए दिल की सदा है
सुनता है मेरा खुदा
दिल-ओ-जान से चाहूँ
तुझको, यारा, दिलरुबा
सजन, सुन तू भी इतना
के तू है मेरा सपना
तू ही तो है मेरी आरज़ू
सनम, ये बाते कैसी?
कहाँ मेरी किस्मत ऐसी
के बन जाऊँ तेरी आरज़ू
कहो तो मैं तेरे आगे
कमर बेचे, गजरा बाँधे
डोलू नशीली चाल से
अदा हाए ऐसी कातिल
सहेगा तो कैसे ये दिल?
तरस खाओ मेरे हाल पे
सुनता है मेरा खुदा
दिल-ओ-जान से चाहूँ
तुझको, यारा, दिलरुबा
सुनता है मेरा खुदा
दिल-ओ-जान से चाहूँ
तुझको, यारा, दिलरुबा
ये ज़िन्दगी तेरे लिए, तेरे लिए
और तू मेरे लिए दिल की सदा है
ये दिल बोटे भी दिल है
यहाँ कांटे सब गुल है
ये रस्ते है अपने प्यार के
हाए, कहूँगा पर मैं इतना
"कदम देखकर ही रखना
कही कोई ठोकर ना लगे"
जो मिल गए दो दिल ऐसे
जुदा ये फिर होंगे कैसे?
हमारी कहानी है यही
मुझे भी अब क्या करना है?
तुझी पे जीना-मरना है
के अब ज़िंदगानी है यही



Авторы: A. R. Rahman, Majrooh Sultanpuri, Javed Akhtar


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.