Arijit Singh - La Ilaaj Lyrics

Lyrics La Ilaaj - Arijit Singh




दिल हमारा ला-इलाज है
दिल हमारा ला-इलाज है
बस इश्क़ ही, इश्क़ ही, इश्क़ ही दिल है
ऐसे जुनूनी को समझाना मुश्किल है
बस इश्क़ ही, इश्क़ ही, इश्क़ ही दिल है
ऐसे जुनूनी को समझाना मुश्किल है
जीने का भी शौक़ है
मरने का भी शौक़ है
बेचारा दिल
दिल हमारा ला-इलाज है
ला-इलाज है
ला-इलाज है, ला-इलाज है
दिल हमारा ला-इलाज है
Mmm, दिल को ज़हर मिल जाए तो
प्यास है हर वक़्त की
अँगारों पे चलना भी तो आदत है कमबख़्त की
फिर भी ये ज़ख़्मों का मोहताज है
ला-इलाज है, ला-इलाज है
ला-इलाज है, ला-इलाज है
दिल हमारा ला-इलाज है
सब ग़म तो हैं, कम तो नहीं, तन्हाइयाँ भी तो हैं
आ, रौनक भी तो है इश्क़ की, रुसवाइयाँ भी तो हैं
पूछो तो साहिब से, "क्या मिज़ाज है?"
ला-इलाज है, ला-इलाज है
ला-इलाज है, ला-इलाज है
दिल हमारा ला-इलाज है
दिल हमारा ला-इलाज है



Writer(s): Ayush Sharma


Attention! Feel free to leave feedback.