Atif Aslam - Beeghi Yaadein Lyrics

Lyrics Beeghi Yaadein - Atif Aslam




ना मैं जानू
ना तू जाने
कैसा है ये आलम
कोई ना जाने
फिर क्यों है ये तन्हाई
कैसी है ये रुसवाई
गुम हो गए तुम
खो गए हम
वो लम्हें
आंधी हो या तूफान हो
मेरे मन में रहे तू सदा
कोई अपना हो या पराया हो
उसे ढूंढू मैं कहाँ
तो क्यों है ये तन्हाई
कैसी है ये रुस्वाई
गुम हो गए तुम
खो गए हम
वो लम्हे
रातें
कोई ना जाने
थी कैसी बातें
वो बरसातें
वो भीगी भीगी यादें
वो भीगी भीगी यादें
सागर की इन लहरों से
गहरा है मेरा प्यार
सेहराओं की हवाओं में
कैसे आएगी बहार
तो क्यों है ये तन्हाई
कैसी है ये रुसवाई
गुम हो गए तुम
खो गए हम
वो लम्हे
वो रातें
कोई ना जाने
थी कैसी बातें
वो बरसातें
वो भीगी भीगी यादें
वो भीगी भीगी यादें
वो लम्हे
वो रातें
कोई ना जाने
भीगी यादें
वो लम्हे
वो रातें
कोई ना जाने
भीगी यादें
वो लम्हे
वो रातें
कोई ना जाने
भीगी यादें
वो लम्हे
वो रातें
कोई ना जाने
भीगी यादें
वो लम्हे





Attention! Feel free to leave feedback.