Sonu Nigam - Jaane Dil Mein (Part-2) Lyrics

Lyrics Jaane Dil Mein (Part-2) - Lata Mangeshkar feat. Sonu Nigam




इस दिल पे लगते हैं जो वो ज़ख़्म दिखते नहीं
अपनों से मिलते हैं जो वो दर्द मिटते नहीं
मैं पास अपने नहीं, बस दूर जब से है तू
बस दूर जब से है तू
जाने दिल में कब से है तू
जब से मैं हूँ, तब से है तू
मुझको मेरे रब की क़सम
यारा, रब से पहले है तू
यारा, रब से पहले है तू
अच्छा है हँसते हुए हो जाएँ हम-तुम जुदा
ये कोई ना पूछ ले, "वो हमसफ़र कौन था?"
अब तो मुझे याद नहीं, साथ मेरे कब से है तू
साथ मेरे कब से है तू



Writer(s): Anand Bakshi, Sukhwinder Singh



Attention! Feel free to leave feedback.