Lata Mangeshkar feat. Suresh Wadkar & R. D. Burman - Apne Apne Se Lage - From "Apne Apne" Lyrics

Lyrics Apne Apne Se Lage - From "Apne Apne" - Lata Mangeshkar , Suresh Wadkar , R. D. Burman



अपने अपने से लगे हमें
अपने अपने से लगे हमें
जब देखा पहली बार तुम्हें
इन बाहों में भरके चाहा
जी भर के कर लें प्यार तुम्हें
अपने अपने से लगे हमें
जब देखा पहली बार तुम्हें
चुपके चुपके दिल ही दिल में
हम करते रहे हैं प्यार तुम्हें
अपने अपने
दिल बेक़रार है जी
यही इंतज़ार है जी
हम जो कहे वो मान लो
ओ...
दिल बेक़रार है जी
यही इंतज़ार है जी
हम जो कहे वो मान लो
हो ऐसे बंधन में बांध लिया
अब कैसे करे इंकार तुम्हे
चुपके चुपके दिल ही दिल में
हम करते रहे है प्यार तुम्हेंं
अपने अपने
दुल्हन बना दो सजना
मांग सजा दो सजना
अरमा यही है दिल का
ओ...
दुल्हन बना दो सजना
मांग सजा दो सजना
अरमा यही है दिल का
हो, हम और किसी के ना होंगे
करते हैं ये इकरार तुम्हें
इन बाहों में भरके चाहा
जी भर के कर लें प्यार तुम्हें
अपने अपने
आओ कही दूर चलें
झूमके जहाँ पे मिलें
धरती गगन प्यार में
ओ...
आओ कही दूर चलें
झूमके जहाँ पे मिलें
धरती गगन प्यार में
हो, अब चाहे जहां भी ले जाओ
हम देते हैं अधिकार तुम्हें
चुपके चुपके दिल ही दिल में
हम करते रहे हैं प्यार तुम्हें
अपने अपने से लगे हमें
जब देखा पहली बार तुम्हें
ला ला ला ला ला ला ला ला
हम करते रहे हैं प्यार तुम्हें
जी भर के कर ले प्यार तुम्हें
हम करते रहे हैं प्यार तुम्हें
जी भर के कर लें प्यार तुम्हें



Writer(s): R. D. Burman, Gulshan Bawra


Lata Mangeshkar feat. Suresh Wadkar & R. D. Burman - Lata Di's Timeless Hits
Album Lata Di's Timeless Hits
date of release
15-11-2023




Attention! Feel free to leave feedback.