Lucky Ali - Duniya Choomegi Tere Lyrics

Lyrics Duniya Choomegi Tere - Lucky Ali



दुनिया के पीछे ना जा, कर ले दुनिया को पीछे
पाना है कुछ अगर तुझे, ना क़दमों के नीचे
यूँ कहे दिल, "कुछ नहीं मुश्किल, तू कर हासिल"
जो तेरी है मंज़िल, चाहे सितम
तुझपे हो जाए कोई भी ग़म, ना तुझको हराए
किसी से ना डर, तू कर ना फ़िकर
कर ले सफ़र, दुनिया चूमेगी तेरे क़दम
भोर भये पनघट पे तोहरे, नटखट रास रचाए
गए हम, बजे सरगम, जो दिल को दिल से मिलाए
हो, बेशाम, श्याम बदनाम (श्याम क्यूँ बदनाम?)
मौसम है ख़ुशियों का, इस मौसम में खुल के जी ले
बढ़ते जा, बढ़ाते जा, यूँ ख़ुद को आगे कर ले
रोको नहीं, तुम अपने क़दम
देखो कहीं, ये पल ना हो ख़तम
कुछ को मिले हर लम्हा हसीं
तेरे लिए ये दुनिया है बनी
किसी से ना डर, तू कर ना फ़िकर
कर ले सफ़र, दुनिया चूमेगी तेरे क़दम
शोर मच गया है, अब सब श्याम को देखने आए
त-न-न-न, धिनक-धिनक, तट श्याम, अब सबका दिल बहलाए
फिर भी श्याम क्यूँ बदनाम?
(श्याम क्यूँ बदनाम?)
इक पल की है ज़िंदगी, इस पल में सब से मिल ले
आएगा कल भी तेरा, दिल में उम्मीदें कर ले
मस्त समाँ, तुम खोए हो कहाँ?
देखो कहीं, छूटे ना ये जहाँ
ढूँढे नजर, पाओगे सब यहाँ
तेरी ज़ुबाँ, पे सब है मेहरबाँ
किसी से ना डर, तू कर ना फ़िकर
कर ले सफ़र, दुनिया चूमेगी तेरे क़दम
(श्याम क्यूँ बदनाम?)
शोर मच गया है, सबको श्याम छोड़ क् जाए
त-न-न-न, तक-धिन, अब हर शाम दिल को कैसे बहलाए?
फिर भी श्याम क्यूँ बदनाम? (श्याम, श्याम, श्याम बदनाम)



Writer(s): Aslam, Lucky Ali, Sajid Ali


Lucky Ali - Gori Teri Aankhen




Attention! Feel free to leave feedback.