A.R. Rahman, Hariharan & K. S. Chithra - Roja (From "Roja") paroles de chanson

paroles de chanson Roja (From "Roja") - Hariharan , K. S. Chithra




रोज़ा जानेमन तू दिल की धड़कन
तुझ बिन तरसे नैना
दिलसे जाती है यादें तुम्हारी
कैसे तुम बिन जीना
आँखों में तू है
आँसुओ में तू है
आँखें बंद कर लू
तो मन में भी तू है
ख्वाबों में तू
साँसों में तू
रोज़ा
रोज़ा जानेमन तू दिल की धड़कन
तुझ बिन तरसे नैना
छुके यु चली हवा जैसे छू गये हो तुम
फूल जो खिले थे वो शूल बन गये हैं क्यों
जी रहा हूँ इसलिए दिल में प्यार है तेरा
ज़ुल्म सेह रहा हूँ क्यूँ, क्यों इंतेज़ार है तेरा
तुमसे मिले बिना जान भी ना जाएगी
कयामत से पहेले सामने तू आएगी
कहाँ है तू?
कैसी है तू?
रोज़ा
रोज़ा जानेमन तू दिल की धड़कन
तुझ बिन तरसे नैना
आँखों में तू है
आँसुओ में तू है
आँखें बंद कर लू
तो मॅन में भी तू है
कहाँ है तू?
कैसी है तू?
रोज़ा
ठंडी ठंडी हवा तेरा काम क्या यहाँ
मीत नहीं पास में, चाँदनी तू लौट जा
फूल क्यों खिलो हो तुम, ज़ुलफ नहीं वो यहाँ
झुके झुके आसमान मेरी हँसी ना उड़ा
प्यार के बिना मेरी ज़िंदगी उदास है
कोई नहीं है मेरा सिर्फ़ तेरी आस है
ख्वाबों में तू
साँसों में तू
रोज़ा
रोज़ा जानेमन तू दिल की धड़कन
तुझ बिन तरसे नैना
आँखों में तू है
आँसुओ में तू है
आँखें बंद कर लू
तो मॅन में भी तू है
ख्वाबों में तू
साँसों में तू
रोज़ा



Writer(s): P.k.mishra


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.