Alka Yagnik feat. Udit Narayan - Chanda Sitare paroles de chanson

paroles de chanson Chanda Sitare - Alka Yagnik , Udit Narayan




चंदा-सितारे बिंदियाँ तुम्हारी, पूनम की तुम रात हो
ज़ुल्फ़ें तुम्हारी काली घटा, तुम सावन की बरसात हो
बाग़ों में कलियाँ, कलियों में खुशबू, खुशबू की तुम बात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
आँखें मेरी बस देखे तुम्हें, तुम ख़्वाबों की बारात हो
होंठों पे नग़में, उनमें दुआएँ, तुम उनकी सौग़ात हो
सीने में छोटा सा एक दिल है, तुम उसके जज़्बात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
हसीं-हसीं वादियाँ, ठहर ज़रा झूम लूँ
मेरे लबों से तेरे लबों को मैं चूम लूँ
सुबह-शाम, रात-दिन माँगती हूँ ये दुआ
कहीं, किसी मोड़ पे कभी हो ना हम जुदा
ऐसी मुलाक़ात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
खिली-खिली धूप हो, जवाँ-जवाँ शाम हो
मेरे लबों पे सनम सिर्फ़ तेरा नाम हो
तेरा ही ख़याल हो, तेरा ही सुरूर हो
सजन तेरे प्यार का मांग में सिंदूर हो
हाथों में ये हाथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
चंदा-सितारे बिंदियाँ तुम्हारी, पूनम की तुम रात हो
ज़ुल्फ़ें तुम्हारी काली घटा, तुम सावन की बरसात हो
बाग़ों में कलियाँ, कलियों में खुशबू, खुशबू की तुम बात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
आँखें मेरी बस देखे तुम्हें, तुम ख़्वाबों की बारात हो
होंठों पे नग़में, उनमें दुआएँ, तुम उनकी सौग़ात हो
सीने में छोटा सा एक दिल है, तुम उसके जज़्बात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो



Writer(s): Sandi Strmljan, Peter Koobs, Dirk Ritz



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.