Mohd. Rafi & Asha Bhosle - Abhi Na Jao Chhod Kar paroles de chanson

paroles de chanson Abhi Na Jao Chhod Kar - Mohd. Rafi & Asha Bhosle




अभी ना जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं
अभी-अभी तो आई हो, अभी-अभी तो
अभी-अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नज़र ज़रा बहक तो ले
ये शाम ढल तो ले ज़रा, ये दिल सम्भल तो ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
अभी तो कुछ कहा नहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर...
सितारे झिलमिला उठे, चराग़ जगमगा उठे
बस अब मुझको टोकना, बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गई अभी, तो जा पाऊँगी कभी
यही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी नहीं भरा
जो खत्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं
अभी नहीं, अभी नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर...
अधूरी आस छोड़ के, अधूरी प्यास छोड़ के
जो रोज़ यूँ ही जाओगी, तो किस तरह निभाओगी
कि ज़िंदगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मक़ाम आएंगे, जो हमको आज़माएंगे
बुरा मानो बात का, ये प्यार है गिला नहीं
हाँ, यही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी भरा नहीं
हाँ, दिल अभी भरा नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं



Writer(s): SAHIR, JAIDEV


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.