Alka Yagnik feat. Abhijeet - Tum Dil Ki Dhadkan Mein (From "Dhadkan") текст песни

Текст песни Tum Dil Ki Dhadkan Mein (From "Dhadkan") - Alka Yagnik feat. Abhijeet




तुम दिल की धड़कन में रहते हो
तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से
कहते हो, कहते हो
बाहों में जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
दीवानों सा हाल हुआ
हमको तो उनसे प्यार हुआ
दीवानों सा हाल हुआ
हमको तो उनसे प्यार हुआ
धीरे से वो पास आए
चुपके से इज़हार हुआ
अब ना किसी से डरना है
संग जीना मरना है
अब ना किसी से डरना है
संग जीना मरना है
बाहों में जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
दुनिया ने ठुकराया है
बस तुमने अपनाया है
दुनिया ने ठुकराया है
बस तुमने अपनाया है
दिल को कितना चैन मिला
सबने इतना सताया है
अपना है इक सपना
इक तू ही हो अपना
अपना है इक सपना
इक तू ही हो अपना
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
रहते हो, रहते हो
हे क्या मैं ही कहता रहूँगा
और तुम कुछ भी नहीं कहोगी
(आ हा हा हा हा हा)
(रू रू रू रू ला ला ला)
अच्छा लगा, हाँ
(आ हा हा हा हाअ)
रहते हो रहते हो सच
(आ हा हा हा हाअ)
कहते हो कहते हो
बाहों में जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में रहते हो
बस तुम रहते हो



Авторы: ANJAAN SAMEER, RATHOD SHRAWAN, SAIFI NADEEM


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.