Alka Yagnik - Chupke Chupke текст песни

Текст песни Chupke Chupke - Alka Yagnik



चुपके-चुपके, सब से छुपके मन हार गई अपना
दीवानी हुई है तू जिसकी, कैसा है तेरा सजना?
दीदी, चेहरा है कैसा? बोलो, चंदा के जैसा?
पकड़ी ही गई तेरी चोरी, मुश्किल है तेरा बचना
तूने प्यार किया, दिल किसको दिया? कैसा है तेरा सजना?
बहना, लगता है कैसा? बोलो, फूलों के जैसा?
थी कामदेव जैसी उसकी वो नज़र तिरछी
ले गया उड़ा के वो इन होंठों की सुर्ख़ी
लिपटी जो मेरे तन से प्रीतम की गरम साँसें
ना जाने शरम से क्यूँ मेरी झुक गईं ये आँखें
ना जाने शरम से क्यूँ मेरी झुक गईं ये आँखें
बिल्कुल है सही, होता है यही, धीरज तू ज़रा रखना
तूने प्यार किया, दिल किसको दिया? कैसा है तेरा सजना?
दीदी, चेहरा है कैसा? बोलो, चंदा के जैसा?
मैं कैसे कहूँ तुझसे, क्या जाने हुआ मुझको
जब पहली दफ़ा उसने धीरे से छुआ मुझको
नस-नस को मेरी उसने तारों की तरह छेड़ा
सुर प्यार के जब जागे तब उसने मुझे छोड़ा
सुर प्यार के जब जागे तब उसने मुझे छोड़ा
हैरान हूँ मैं, बेचैन है तू, ये सच है या सपना?
तूने प्यार किया, दिल किसको दिया? कैसा है तेरा सजना?
बहना, लगता है कैसा? बोलो, फूलों के जैसा?
चुपके-चुपके, सब से छुपके मन हार गई अपना
दीवानी हुई है तू जिसकी, कैसा है तेरा सजना?
दीदी, चेहरा है कैसा? बोलो, चंदा के जैसा?



Авторы: Anand Milind, Dev Kohli


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.