Arijit Singh feat. Aakanksha Sharma & Manoj Muntashir - Dhal Jaun Main by Arijit Singh текст песни

Текст песни Dhal Jaun Main by Arijit Singh - Arijit Singh feat. Aakanksha Sharma & Manoj Muntashir




तेरे बिना जीना क्या, तेरे बिना जीना क्यूँ
तेरे बिना जीना क्या, तेरे बिना जीना क्यूँ
तुझे कैसे बताऊँ, यारा, तेरे बिन मुझपे क्या गुज़रे
वो ज़िंदगी है ही नहीं जो तुझसे जुदा गुज़रे
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा, यारा
कहीं से भी चलूँ मैं, कहीं से गुज़रूँ मैं
तुझी से मिलूँ मैं, यारा, ओ-ओ-ओ
ज़रा सा सरफिरा हूँ, ज़रा सा बावरा हूँ
जैसा भी हूँ तेरा हूँ, यारा
तेरी पलकों तले मेरी साँस चले
मेरी साँस चले तेरे दम से
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा, यारा
तू काग़ज़ों पे दिल के लिखा हुआ है तब से
दुनिया में हूँ मैं जब से, यारा, ओ-ओ-ओ
तू मेरा हो चुका है, दिल फिर भी माँगता है
हर लम्हा तुझको रब से, यारा
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
तू ना होना ख़फ़ा कभी मुझसे
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा, यारा



Авторы: Manoj Muntashir, Jeet Gannguli


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.