Asha Bhosle - Reshmi Ujala Hai Makhmali Andhera (From "Sharmilee") текст песни

Текст песни Reshmi Ujala Hai Makhmali Andhera (From "Sharmilee") - Asha Bhosle




रेशमी उजाला है, मख़मली अँधेरा
आज की रात ऐसा कुछ करो
रेशमी उजाला है, मख़मली अँधेरा
आज की रात ऐसा कुछ करो
हो नहीं, हो नहीं, हो नहीं सवेरा
ऐसी तो रात रोज़ नहीं आए
आँखों से कोई रोज़ ना पिलाए
आज तो जाम से हम मारे
पी ले, पी ले, पी ले ज़रा
ऐसी तो रात रोज़ नहीं आए
आँखों से कोई रोज़ ना पिलाए
आज तो जाम से हम मारे
पी ले, पी ले, पी ले ज़रा, ज़रा, ज़रा, ज़रा
रेशमी उजाला है, मख़मली अँधेरा
आज की रात ऐसा कुछ करो
हो नहीं, हो नहीं, हो नहीं सवेरा
ऐसा रे शबाब और है कहाँ
मेरी ज़ुल्फ़ों का आशिक़ है जहाँ
देखी ना होगी कहीं तूने ऐसी, ऐसी, ऐसी अदा
ऐसा रे शबाब और है कहाँ
मेरी ज़ुल्फ़ों का आशिक़ है जहाँ
देखी ना होगी कहीं तूने ऐसी, ऐसी, ऐसी अदा, अदा, अदा, अदा
रेशमी उजाला है, मख़मली अँधेरा
आज की रात ऐसा कुछ करो
हो नहीं, हो नहीं, हो नहीं सवेरा
आ मेरे पास, सोचता है क्या?
आज है मुआफ़ तेरी हर ख़ता
दीवाना तेरे लिए कब से दिल है, दिल है, दिल है मेरा
आ मेरे पास, सोचता है क्या?
आज है मुआफ़ तेरी हर ख़ता
दीवाना तेरे लिए कब से दिल है, दिल है, दिल है मेरा, मेरा, मेरा, मेरा
रेशमी उजाला है, मख़मली अँधेरा
आज की रात ऐसा कुछ करो
हो नहीं, हो नहीं, हो नहीं सवेरा



Авторы: S.D.BURMAN, NEERAJ



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.