Atif Aslam & Shreya Ghoshal - Jeene Laga Hoon (From "Ramaiya Vastavaiya") текст песни

Текст песни Jeene Laga Hoon (From "Ramaiya Vastavaiya") - Shreya Ghoshal , Atif Aslam



जीने लगा हूँ पहले से ज़्यादा
पहले से ज़्यादा तुमपे मरने लगा हूँ
मैं, मेरा दिल और तुम हो यहाँ
फिर क्यूँ हो पलके झुकाये वहाँ?
तुम सा हसीं पहले देखा नहीं
तुम इससे पहले थे जाने कहाँ?
जीने लगा हूँ पहले से ज़्यादा
पहले से ज़्यादा तुमपे मरने लगा हूँ
रहते हो आके जो तुम पास मेरे
थम जाये पल ये वही, बस मैं ये सोचूँ
सोचूँ मैं थम जाये पल ये, पास मेरे जब हो तुम
सोचूँ मैं थम जाये पल ये, पास मेरे जब हो तुम
चलती है साँसे पहले से ज़्यादा
पहले से ज़्यादा दिल ठहरने लगा
तन्हाईयों में तुझे ढूँढे मेरा दिल
हर पल ये तुझको ही सोचे भला क्यूँ?
तन्हाई में ढूँढे तुझे दिल, हर पल तुझको सोचे
तन्हाई में ढूँढे तुझे दिल, हर पल तुझको सोचे
मिलने लगे दिल पहले से ज़्यादा
पहले से ज्यादा इश्क़ होने लगा



Авторы: sachin-jigar


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.