Atif Aslam & Shreya Ghoshal - Piya O Re Piya (From "Tere Naal Love Ho Gaya") текст песни

Текст песни Piya O Re Piya (From "Tere Naal Love Ho Gaya") - Shreya Ghoshal , Atif Aslam



मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
साथों की होया वे कसूर
मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
दिल तो होया मजबूर
मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
छू लिया तूने लब से आँखों को
मन्नतें पूरी तुम से ही
(मैं वारी जावां)
तू मिले जहाँ मेरा जहाँ है वहां
रौनकें सारी तुमसे ही
हो, छू लिया तूने लब से आँखों को
मन्नतें पूरी तुमसे ही
तू मिले जहाँ मेरा जहाँ है वहां
रौनकें सारी तुम से ही
पिया, रे पिया
पिया रे, पिया रे, पिया
पिया, रे पिया
पिया रे, पिया रे, पिया
इन दूरियों ने नज़दीकियों से
सौदा कोई कर लिया
हो-ओ-ओ, झुक के निगाहों ने
दिल से इश्क़ का वादा कोई कर लिया
मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
साथों की होया वे कसूर रे
सौ सौ तारों से भर के ये दामन
ले चल मुझे कहीं दूर
पिया, रे पिया
पिया रे, पिया रे, पिया
पिया रे, रे पिया
कोई कमी सी थी जीने में
जान ये हमने कहाँ
ऐसे मिले हो जैसे हमपे
हो मेहरबान ये ख़ुदा
हाँ, मैं वारी जावां
मैं वारी जावां
साथों की होया वे कसूर रे
रब दी मर्ज़ी है, अपना ये मिलना
बरसा है हम पे उसका नूर
पिया, रे पिया
पिया रे, पिया रे, पिया
पिया, रे पिया
पिया रे, पिया रे, पिया



Авторы: sachin-jigar


Atif Aslam & Shreya Ghoshal - Iconic Legend of Bollywood: Legendary Hits of Atif Aslam
Альбом Iconic Legend of Bollywood: Legendary Hits of Atif Aslam
дата релиза
25-08-2017




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.