Текст песни Dil Aisa Kisi Ne Mera - Kishore Kumar
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को
अमानुष बना छोड़ा
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
सागर कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
सागर कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
है प्यास बड़ी जीवन थोड़ा
अमानुष बना छोड़ा ...
कहते हैं ये दुनिया के रास्ते
कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते
कहते हैं ये दुनिया के रास्ते
कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते
नाकामियों से नाता मेरा जोड़ा
अमानुष बना छोड़ा ...
डूबा सूरज फिर से निकले
रहता नहीं है अँधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा
देखा न मैंने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोड़ा
अमानुष बना छोड़ा
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा ...

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.