Lata Mangeshkar - Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai текст песни

Текст песни Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai - Lata Mangeshkar




काँटों से खींच के ये आँचल
तोड़ के बंधन बांधे पायल
कोई रोको दिल की उड़ान को
दिल वो चला हा हा हा हा
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है...
अपने ही बस में नहीं मैं
दिल है कहीं, तो हूँ कहीं मैं
अपने ही बस में नहीं मैं
दिल है कहीं, तो हूँ कहीं मैं
जाने का पया के मेरी ज़िंदगी ने
हँस कर कहा.हा हा हा हा
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है...
मैं हूँ गुबार या तूफ़ां हूँ
कोई बताए मैं कहाँ हूँ
मैं हूँ गुबार या तूफ़ां हूँ
कोई बताए मैं कहाँ हूँ
डर है सफ़र में कहीं खो जाऊँ मैं
रस्ता नया. हा हा हा हा
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है...
कल के अंधेरों से निकल के
देखा है आँखें मलते-मलते
कल के अंधेरों से निकल के
देखा है आँखें मलते-मलते
फूल ही फूल ज़िंदगी बहार है
तय कर लिया. हा हा हा हा
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है...



Авторы: S D BURMAN


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.