Neha Kakkar feat. Tanishk Bagchi - Yaad Piya Ki Aane Lagi текст песни

Текст песни Yaad Piya Ki Aane Lagi - Neha Kakkar , Tanishk Bagchi



आसमाँ में जैसे बादल हो रहे हैं
हम धीरे, धीरे, धीरे पागल हो रहे हैं
आसमाँ में जैसे बादल हो रहे हैं
हम धीरे, धीरे, धीरे पागल हो रहे हैं
मैं तो मर जाना हाए, वो ना जो मिलने आए
मैं तो मर जाना हाए, वो ना जो मिलने आए
साँसें मेरी हैं इनके हाथों में
याद पिया की, मेरे पिया की आने लगी
हाए, भीगी-भीगी रातों में
हो, याद पिया की आने लगी
हाए, भीगी-भीगी रातों में
तेरे बिना क्या हाल है, अपना क्या तुमको बतलाएँ रे?
चूड़ियाँ मेरी रोयें, मेरी चुनरी रोयी जाए रे
हो, तेरे बिना क्या हाल है, अपना क्या तुमको बतलाएँ रे?
चूड़ियाँ मेरी रोयें, मेरी चुनरी रोयी जाए रे
बिन तेरे सब सज़ा हैं, बिन तेरे कहाँ मज़ा है?
बिन तेरे सब सज़ा हैं, बिन तेरे कहाँ मज़ा है?
बिन तेरे कहाँ मज़ा है चाहतों में?
याद पिया की, मेरे पिया की...
हाए, पिया की आने लगी
हाए, भीगी-भीगी...
याद पिया की आने लगी
हाए, भीगी-भीगी रातों में
कब वो दिन आएगा, जब हम भी मेहंदी लगवाएँगे
ना जाने कब आएँगे और डोली में ले जाएँगे
हो, कब वो दिन आएगा, जब हम भी मेहंदी लगवाएँगे
ना जाने कब आएँगे और डोली में ले जाएँगे
बारी ना आए हमारी, बरातें देखीं सारी
बारी ना आए हमारी, बरातें देखीं सारी
नाचे हम सबकी बरातों में
याद पिया की, मेरे पिया की आने लगी
हाए, भीगी-भीगी रातों में
हो, याद पिया की आने लगी
हाए, भीगी, भीगी, भीगी रातों में




Neha Kakkar feat. Tanishk Bagchi - Yaad Piya Ki Aane Lagi - Single
Альбом Yaad Piya Ki Aane Lagi - Single
дата релиза
16-11-2019



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.