Pankaj Udhas - Chhupana Bhi Nahin Aata (From "Baazigar") текст песни

Текст песни Chhupana Bhi Nahin Aata (From "Baazigar") - Pankaj Udhas



छुपाना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हथेली पे तुम्हारा नाम
लिखते हैं, मिटाते हैं
हथेली पे तुम्हारा नाम
लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम्हीं से प्यार करते हैं
तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं
तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं
जुबान पे बात हैं लेकिन
सुनाना ही नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
मोहब्बत कैसे करते हैं
कोई तो हमको समझाएं
मोहब्बत कैसे करते हैं
कोई तो हमको समझाएं
कहीं ऐसा हो के
प्यार बिन उम्र कट जाए
प्यार बिन उम्र कट जाए
तुमसे मिलने का कोई
बहना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता



Авторы: Anu Malik, Rani Malik


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.