Pankaj Udhas feat. Alka Yagnik - Mat Kar Itna Garoor (From "Aadmi Khilona Hai") текст песни

Текст песни Mat Kar Itna Garoor (From "Aadmi Khilona Hai") - Pankaj Udhas feat. Alka Yagnik



मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे, ए, हसीना
मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे, ए, हसीना
तेरी सूरत पे नही हम तो तेरी सादगी पे मरते है
तेरी सूरत पे नही हम तो तेरी सादगी पे मरते है
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है
क्यूँ हमारा पीछा करता है?
बिन तेरे दिल आहे भरता है
क्यूँ फ़िदा है खिलते रंगों पे?
नाज़ ना कर गोरे अंगों पे
होगी ना तेरी-मेरी दोस्ती
अच्छी नही इस क़दर बेरुखी
होगी ना तेरी-मेरी दोस्ती
अच्छी नही इस क़दर बेरुखी, हो
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है
दिन है तेरा, तेरी रातें है
ये दीवानेपन की बातें है
तू हमारे ख्वाबों में आए
तू कही पागल ना हो जाए
उल्फ़त हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है?
उल्फ़त हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है? हो
मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे, ए, हसीना
मत कर इतना ग़ुरूर सूरत पे, ए, हसीना
तेरी सूरत पे नही हम तो तेरी सादगी पे मरते है
तेरी सूरत पे नही हम तो तेरी सादगी पे मरते है
हुस्न तो दो दिन में ढल जाए
क्यूँ हमे बातों मे उलझाए?
इश्क़ है सदियों का अफ़साना
तू हमे लगता है परवाना
जादू सनम तुझ पे चल जाएगा
अगर पास आया तो जल जाएगा
अगर पास आया तो जल जाएगा
बोलो, कुछ तो बोलो, हो
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
दिलबर, नज़रे मिला के हमको यूँ देख ना
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है
हम तो ऐसे दीवानों की दीवानगी से डरते है



Авторы: Rathod Shrawan, Sameer Lalji Anjaan, Nadeem Saifi



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.