Raghu Dixit - Har Saans Mein текст песни

Текст песни Har Saans Mein - Raghu Dixit




हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
या ख़ुदा कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
या अल्लाह-अल्लाह, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
सच तेरी कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हो जहाँ भी तू, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
चलते हैं तेरी राहों में
जीते हैं तेरी यादों में
चलते हैं तेरी राहों में
जीते हैं तेरी यादों में
बिन तेरे इक पल भी जीना मुश्किल
बिन तेरे इक पल भी जीना मुश्किल
एहसास में, हर बात में भी हो तुम
हाँ, अल्लाह कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हाँ, ख़ुदा कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हाँ, मेरी कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
सच तेरी कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
दुनिया क्या जाने रे! क्या है दीवानापन
ख़ुशियाँ हैं सारे, फिर भी कैसा ये ग़म?
ओ, दुनिया क्या जाने रे! क्या है दीवानापन
ख़ुशियाँ हैं सारे, फिर भी कैसा ये ग़म?
तन्हा मगर ना जी पाएँगे हम
ओ, तन्हा मगर ना जी पाएँगे हम
हर राह में, हर मंज़िल में भी तुम
हाँ, ख़ुदा कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हाँ, अल्लाह कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हो जहाँ भी तू, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हो जहाँ भी हम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
एक ही तमन्ना है, तुझको ही पाए हम
जैसे अंधेरा मैं और हो सवेरा तुम
ओ, एक ही तमन्ना है, तुझको ही पाए हम
जैसे अंधेरा मैं और हो सवेरा तुम
अरमाँ मेरे फिर भी लगते हैं कम
ओ, अरमाँ मेरे फिर भी लगते हैं कम
हर रंग में, हर महक में भी हो तुम
हाँ, अल्लाह कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
या ख़ुदा कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हो, तेरी कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
सच मेरी कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
चलते हैं तेरी राहों में
जीते हैं तेरी यादों में
चलते हैं तेरी राहों में
जीते हैं तेरी यादों में
बिन तेरे इक पल भी जीना मुश्किल
बिन तेरे इक पल भी जीना मुश्किल
इन बादलों में, तारों में भी तुम
हाँ, अल्लाह कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हाँ, ख़ुदा कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हाँ, मेरी कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
सच तेरी कसम, हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में, एहसास में, हर बात में तू
हर रंग में, हर महक में, हर राह में तू, हर मंज़िल में...
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम
हर साँस में, हर धड़कन में हो तुम



Авторы: Raghu Dixit


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.