Seedhe Maut - I Don't Miss That Life текст песни

Текст песни I Don't Miss That Life - Seedhe Maut



गंदी आदतें दफ़नाऊँ क्यूँ?
Living like मौत ना है दूर
आँखों से नहीं छिपता है झूठ
दिक्कतों से सस्ती है booze
I just wanna roll my doob
उससे पहले मेरी जान ले तू
मुझे अच्छे से नहीं जानती तू
दोस्त है बस नाम की तू
गंदी आदतें दफ़नाऊँ क्यूँ?
Living like मौत ना है दूर
आँखों से नहीं छिपता है झूठ
दिक्कतों से सस्ती है booze
I just wanna roll my doob
उससे पहले मेरी जान ले तू
मुझे अच्छे से नहीं जानती तू
दोस्त है बस नाम की तू
पास खड़ा हुआ तेरे मैं ताकि भला हो मेरा भी
घूमे तू Paris और बोलूँ मैं यहाँ पे, "C'est la vie"
सोचा जाने दो, माँ की चूत, करी मेहनत और पढ़ा नहीं
रति में लौंडे थे सारे कमीने, करे नशे, पता नहीं
ओए, हम कल क्या कर रहे थे, bro?
"आजा, फ़ूँक ले तू भी," was the best advice
दो साल था में BT में, वो test था, भाई
तब काफ़ी answer करी booty calls left to right
I don't miss that life, गए दूर
पहले था गंदा stressed
अभी दो कवि ने बना लिया ख़ुद का नाम, हैं बंदे best
पर दिक्कतें छोड़ें ना पीछा जहाँ भी जाएँ हम, जीते जाएँ हम
हो हम चीते चाहे, भीतर पाएँ trauma जो सजाए दर्द
तभी तो रुकते नहीं जोटे जब बैठते लौंडे साथ
तभी तो ढूँढते हर मौक़ा हँसने का हर छोटी बात पर
तभी तो करता हूँ अपने लौंडों की हिफ़ाज़त मैं
जितनी कर लूँ कोशिश, नहीं छूटती ये गंदी आदतें
गंदी आदतें दफ़नाऊँ क्यूँ?
Living like मौत ना है दूर
आँखों से नहीं छिपता है झूठ
दिक्कतों से सस्ती है booze
I just wanna roll my doob
उससे पहले मेरी जान ले तू
मुझे अच्छे से नहीं जानती तू
दोस्त है बस नाम की तू
मेरे आगे घटी घटना है तू
सुबह का सपना है तू
पास आऊँ तो तू भाग जाए दूर
ना मुझे कभी अपनाए तू
क्यूँ आगे मेरे घबराए तू?
ये देख तेरा दब रहा है नूर
क्या बता हूँ मैं इतना क्रूर?
नहीं हूँ मैं इतना...
सच में
नहीं है बस में कि ख़ुद को बदल के पलट दूँ ये लम्हे
यहाँ में हूँ, यहाँ तू है, पर क्या यहाँ पे हम हैं?
यहाँ नहीं कोई झंडे, तुझे दिखते लाल झंडे
यहाँ टूटे हैं दिल, पर ना टूटे घमंड है
नफ़रत और प्यार में एक ऐसा संबंध है
कि अब उसको कह रहा था जा रहा मैं घर से
और अब उसको कह रहा हूँ, "आजा पलट के"
गंदी आदतें दफ़नाऊँ क्यूँ?
Living like मौत ना है दूर
आँखों से नहीं छिपता है झूठ
दिक्कतों से सस्ती है booze
I just wanna roll my doob
उससे पहले मेरी जान ले तू
मुझे अच्छे से नहीं जानती तू
दोस्त है बस नाम की तू



Авторы: Abhijay Negi, Siddhant Sharma


Seedhe Maut - Lunch Break
Альбом Lunch Break
дата релиза
19-08-2023




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.