Atif Aslam & Shreya Ghoshal - Bairiyaa (From "Ramaiya Vastavaiya") текст песни

Текст песни Bairiyaa (From "Ramaiya Vastavaiya") - Shreya Ghoshal , Atif Aslam



रे बाँधे, रे बाँधे, रे बाँधे, ऐसे मोहे बाँधे
हाँ, मोहे बाँधे वो नैनों की डोर से
है ये प्यार कैसा? इसका राज़ है क्या?
बोल दे, कह भी दे
कभी सुकूँ, कभी लागे बला है
कभी दुआ, कभी लागे हला है
नैनों से ये क्या हो चला है?
बैरिया, ओ, बैरिया, मुझे सता ना, बैरिया
बैरिया, ओ, बैरिया, मुझे सता ना, बैरिया
कैसी ये पीर जो रातें जागे, तारों को छाँटे रे?
कैसी ये पीर
जो रातें जागे, रातें जागे और तारों को छाँटे रे?
पलकों की डिब्बियों में रहते
ख़ाब हैं उड़ने को कहते
हाथों से छूटा-छूटा चला है जिया
बैरिया
बैरिया, ओ, बैरिया, मुझे सता ना, बैरिया
उड़ने लगी है खामोशी से बातों की पर्चियाँ
उड़ने लगी है
खामोशी से, खामोशी से बातों की पर्चियाँ
होने लगे आधे-आधे
आँखों से ही कई वादे
साँसें जलाएँ इश्क़ की सर्दियाँ
जिया (जिया), जिया (जिया)
बैरया (mmm, बैरिया, mmm-hmm, बैरिया)
बैरिया, ओ, बैरिया, मुझे सता ना, बैरिया
बैरिया, ओ, बैरिया
मुझे सता ना, बैरिया (बैरिया)
कभी दुआ, कभी-कभी हला
बैरिया, ओ, बैरिया (बैरिया)




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.