Asha Bhosle feat. Kishore Kumar - Humka Maafi Dai Do текст песни

Текст песни Humka Maafi Dai Do - Kishore Kumar , Asha Bhosle




अच्छा कहो चाहे बुरा
कहो झूठा चाहे सचचा कहो
अच्छा कहो चाहे बुरा
कहो झूठा चाहे सचचा कहो
हमको सब क़बूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
हमको सब क़बूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
हाँ जी भूल हो गई
हमके माफ़ी दे दो
हाँ जी भूल हो गई
हमके माफ़ी दे दो
कुछ कर लो नहीं मानूँ
तुम क्या हो मैं जानूं
मैं सूरत को देखूं
मैं दिल को पहचानूँ
ऐसे हो वैसे हो
कैसे कहूँ कैसे हो
ऐसा हूँ कैसा हूँ
जैसा कहा वैसा हूँ
बात पे डालो धुल
हाँ जी भूल हो गई
हमके माफ़ी दे दो
हाँ जी भूल हो गई
हमके माफ़ी दे दो
मैं किससे डरता हूँ
देखो क्या करता हूँ
लो फाँसी लगा के मैं
तुम पे मरता हूँ
खाना नहीं पीना नहीं
तुम बिन जीना नहींजीना नहीं
जीना नहीं तुम बिन जीना नहीं
जीना नहीं है जीना नहीं
जीना नहीं है जीना नहीं
जीना नहीं है जीना नहीं
खिलौना जान कर तुम
तो मेरा दिल तोड़ जाते हो
गली हमने कही थी तुम
तो दुनिया छोड़ जाते हो
नहीं-नहीं रोना नहीं
ऐसा कभी होना नहीं
ऐसा कभी होना
नहीं रोना नहीं
रोना नहीं रोना नहीं
मरना है फ़िज़ूल
हमको सब क़बूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
हमको सब क़बूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
मौसम है मस्ताना
ऐसे में मत जाना
मेरे पीछे मत आना
मेरे पीछे मत आना
जाना है तो चली जाओ
नखरे दिखाओ चली जाओ
अरे रे
अरे रे ऐसे मत रूठ जाओ
अच्छा नहीं जाती ाओ
हम दो बांके फूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो
हम दो बांके फूल हमसे
भूल हो गई हमके माफ़ी दे दो.



Авторы: Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelai


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}