Mithoon feat. Jubin Nautiyal & Palak Muchhal - Yu Tere Hue Hum (From "Salaam Venky") текст песни

Текст песни Yu Tere Hue Hum (From "Salaam Venky") - Palak Muchhal , Mithoon , Jubin Nautiyal




कुछ तुमने कहा, कुछ मैंने सुना
साँसों से हुई गुफ़्तगू
कुछ वादे किए दो दिलों ने दरमियाँ
हुए इश्क़ से हम रू-ब-रू
तू जहाँ साथ है, मेरी काएनात है
तुझसे ही जुड़ा हर करम
यूँ तेरे हुए हम, यूँ तेरे हुए हम
क्या जाने तू, हमदम, यूँ तेरे हुए हम
तू साज़, मैं सरगम, शिफ़ा तू, मैं मरहम
क्या जाने तू, हमदम, यूँ तेरे हुए हम
पल-दो-पल की ज़िंदगी ये तेरे संग बिताऊँ मैं
ग़म तुझे ढूँढ पाएँ ना, यूँ बाँह में छुपाऊँ मैं
वो दिन ना ढले, जब तू ना हँसे
तेरी ख़्वाहिश मेरी आरज़ू
तुझसे ही प्यार है, यारा, बेशुमार है
तेरे बिन ये ज़िंदगी है एक सितम
यूँ तेरे हुए हम, यूँ तेरे हुए हम
क्या जाने तू, हमदम (यूँ तेरे हुए हम)
तू दरिया, मैं संगम, तू वक्त, मैं मौसम
क्या जाने तू, हमदम (यूँ तेरे हुए हम)
यूँ तेरे हुए हम (यूँ तेरे हुए हम)
यूँ तेरे हुए हम (यूँ तेरे हुए हम)
क्या जाने तू, हमदम (क्या जाने तू, हमदम)
यूँ तेरे हुए हम (यूँ तेरे हुए हम)



Авторы: Mithoon


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.