R. D. Burman & Kishore Kumar - Chala Jata Hoon (From "Mere Jeevan Saathi") текст песни

Текст песни Chala Jata Hoon (From "Mere Jeevan Saathi") - R. D. Burman & Kishore Kumar




चला जाता हूँ किसी की धून में
धड़कते दिल के तराने लिए
चला जाता हूँ किसी की धून में
धड़कते दिल के तराने लिए
मिलन की मस्ती भरी आँखों में
हज़ारों सपने सुहाने लिए, हो
चला जाता हूँ किसी की धून में
धड़कते दिल के तराने लिए
ये मस्ती के नज़ारे हैं तो ऐसे में
संभलना कैसा मेरी कसम?
जो लहराती डगरिया हो तो फिर क्यूँ ना
चलूँ मैं बहका-बहका रे
मेरे जीवन में ये शाम आई है
मोहब्बत वाले जमाने लिए, हो
चला जाता हूँ किसी की धून में
धड़कते दिल के तराने लिए
वो आलम भी अजब होगा
वो जब मेरे क़रीब आएगी मेरी कसम
कभी बैयाँ छुड़ा लेगी
कभी हँस के गले से लग जाएगी, हाए
मेरी बाहों में मचल जाएगी
वो सच्चे-झूठें बहाने लिए, हो
चला जाता हूँ किसी की धून में
धड़कते दिल के तराने लिए
बहारों में, नज़ारों में, नज़र डालूँ
तो ऐसा लागे मेरी कसम
वो नैनों में भरे काजल
घूँघट खोले खड़ी है मेरे आगे रे
शरम से बोझल झूकी पलकों में
जवाँ रातों के फसाने लिए, हो
चला जाता हूँ किसी की धून में
धड़कते दिल के तराने लिए
मिलन की मस्ती भरी आँखों में
हज़ारों सपने सुहाने लिए, हो
चला जाता हूँ किसी की धून में
धड़कते दिल के तराने लिए





Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}