Arko - Saansein Dene Aana - Duet текст песни

Текст песни Saansein Dene Aana - Duet - Raj Barman




हाँ, मरते हैं तुझ पे, अब कुछ और करते नहीं
तेरे बिन मेरे दिन, क़सम से, गुज़रते नहीं
कहाँ हो, कहाँ हो, किधर हो कि सुनते नहीं
ये लम्हे तेरे इंतज़ार के कटते नहीं
मैं आसमाँ अँधेरा, तू चाँद बन के आना
इन दिल की धड़कनों को तू साँसें देने आना
मैं आसमाँ अँधेरा, तू चाँद बन के आना
इन दिल की धड़कनों को तू साँसें देने आना, हाँ
(तू चाँद बन के आना)
(तू साँसें देने आना)
आना, तू ऐसी मोहब्बत ले आना
जो अब तक किसी ने ना की हो
वो इश्क़ लाना, ऐसा दीवाना बनाना
ज़िकर जिसका जन्नत तलक हो
जो हुआ ना कभी और ना होगा कभी
मिसालें सदा जिसकी देंगे सभी
बस ये दुआ पूरी करने मेरी
तू आजा ना, आजा ना, आजा ना
मैं तुझ पे मर-मिटूँगा, तू मुझ पे मरने आना
इन दिल की धड़कनों को तू साँसें देने आना
मैं आसमाँ अँधेरा, तू चाँद बन के आना
इन दिल की धड़कनों को तू साँसें देने आना, हाँ
साँस तू देने आना, साँस-साँस तू देने आना
साँस तू देने आना, साँस-साँस तू देने आना
साँस तू देने आना, साँस-साँस तू देने आना
साँस तू देने आना
मैं आसमाँ अँधेरा, तू चाँद बन के आना
इन दिल की धड़कनों को तू साँसें देने आना
मैं आसमाँ अँधेरा, तू चाँद बन के आना
इन दिल की धड़कनों को तू साँसें देने आना, हो



Авторы: Manoj Yadav, Chirantan Bhatt


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.