Javed Ali feat. Palak Muchhal, Priyanka Mehta & Rishi Verma - Rab Se Maangi текст песни

Текст песни Rab Se Maangi - Javed Ali feat. Palak Muchhal




रब से माँगी थी मैंने वो दुआँ हो तुम
तोहफ़ा खुदा का मेरी जाँ हो तुम
हो, रब से माँगी थी मैंने वो दुआँ हो तुम
तोहफ़ा खुदा का मेरी जाँ हो तुम
क़ाफ़िर होता तो मैं खुदा की कसम
क़ाफ़िर होता तो मैं खुदा की कसम
कहता तुमको, "मेरे खुदा हो तुम"
मेरी सुबह हो तुझसे शुरू
ये ही तमन्ना हैं बस मेरी
मेरी सुबह हो तुझसे शुरू
ये ही तमन्ना हैं बस मेरी
तू बन गया मेरी जीने की वजह
तस्वीर दिल में बसी हैं तेरी
मुझसे ज़िन्दगी कभी होना ना खफ़ा
मुझसे ज़िन्दगी कभी होना ना खफ़ा
तू ही तलब हैं मेरी आखरी
अब हर पहर है तुझी पे नज़र
ऐसी कशिश है तुझमें बाखुदा
अब हर पहर है तुझी पे नज़र
ऐसी कशिश है तुझमें बाखुदा
मेरी सादगी और मेरी ये हया
तेरे लिए है, हमनवा
पर मखमली खुशबू है संदली
पर मखमली खुशबू है संदली
जब से मिला हैं तू मेहरबाँ



Авторы: Rashid Khan, Irshad Khan


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.