Various Artist - Iraade Kar Buland текст песни

Текст песни Iraade Kar Buland - Various Artist




लेके हाथों में जलती मशाल
आग भरता जा रे (whoa-oh-oh-oh-oh)
क़दमों की धूल से बवंडर बना के
आगे बढ़ता जा रे (whoa-oh-oh-oh)
है बुलंद आसमान से तेरा हौसला
हो जाए जो भी हाल, अब तू कर ले फ़ैसला
इरादे कर बुलंद, ख़ौफ़ को पछाड़ दे
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh-oh)
लेके साथ सबको आज इक दहाड़ दे
(Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh-oh)
इरादे कर बुलंद, ख़ौफ़ को पछाड़ दे
लेके साथ सबको आज इक दहाड़ दे
(Oh-oh, whoa-oh-oh-oh)
(Whoa-oh-oh, whoa-oh...)
एक, दो, तीन, yeah
आँखों में देखे वो सारे जो ख़्वाब हैं, पूरा उसे कर ले (what?)
हाथों में लेके तू हाथ एक-दूजे का चट्टानों से लड़ ले
कभी ना रुक, कभी ना हट, कभी ना झुक, कभी ना डर
लकीरें बना दे तू खुद इन हाथों की, वक्त तेरा कर ले (हो)
जी ले तू शान से, लड़ जा तूफ़ान से
(ओ-हो-ओ-हो-ओ-ओ)
(हो-ओ-ओ, हो-ओ-ओ)
आज मौक़ा है, कुछ कर जा रे
ज़ोर देके जुनूँ बन जा रे
लिख दे तक़दीर ख़ुद हाथों से
मिल के साथ फ़लक चढ़ जा रे
जोड़ के एक और एक ११ बना के, तू सारा जहाँ जीत ले (what?)
नफ़रत की दीवारें तोड़ दे सारी, तू परचम यहाँ गाड़ ले
कभी ना रुक, कभी ना हट, कभी ना झुक, कभी ना डर
लकीरें बना दे तू खुद इन हाथों की, वक्त तेरा कर ले
है बुलंद आसमान से तेरा हौसला
हो जाए जो भी हाल, अब तू कर ले फ़ैसला
इरादे कर बुलंद, ख़ौफ़ को पछाड़ दे
लेके साथ सबको आज इक दहाड़ दे
इरादे कर बुलंद, ख़ौफ़ को पछाड़ दे
लेके साथ सबको आज इक दहाड़ दे
(ओ-हो-ओ-हो-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ-ओ-ओ-ओ)
(ओ-हो-ओ-हो-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ-ओ-ओ-ओ)
इरादे कर बुलंद, ख़ौफ़ को पछाड़ दे
लेके साथ सबको आज इक दहाड़ दे
इरादे कर बुलंद, ख़ौफ़ को पछाड़ दे
लेके साथ सबको आज इक दहाड़ दे



Авторы: Azeem Shirazi, Vikram Montrose


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.