Arijit Singh - Aahista paroles de chanson

paroles de chanson Aahista - Arijit Singh , Jonita Gandhi




तुम मिलो रोज ही
मगर है ये बात भी
मेरे होना
आहिस्ता आहिस्ता
मेरे होना
आहिस्ता आहिस्ता
तुम मेरे हो रहे
या हो गये
या है फासला
पूछे दिल तो
कहूँ मै क्या भला
दिल सवालों से ही ना
दे रुला
होता क्या है
आहिस्ता आहिस्ता
होना क्या है
आहिस्ता आहिस्ता
दूरी ये कम ही ना हो
मै नींदों में भी चल रहा
होता है कल बेवफा
ये आता नहीं चल रहा
लाख वादे
जहाँ के झूठे है
लोग आधे
जहाँ के झूठे है
मेरे होना
आहिस्ता आहिस्ता
मेरे होना
आहिस्ता आहिस्ता
मैने बात
ये तुमसे कहनी है
तेरा प्यार
खुशी की टहनी है
मै शाम सहर
अब हँसता हूँ
मैने याद तुम्हारी पहनी है
मेरे होना आहिस्ता आहिस्ता
होता क्या है
आहिस्ता आहिस्ता
होना क्या है
आहिस्ता आहिस्ता



Writer(s): Irshad Kamil, Niladri Kumar



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.